चीनी टेक कंपनी रियलमी ने बीते सोमवार को भारत में अपने चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इन प्रोडक्ट्स में
Realme Watch, Realme Buds Air Neo, Realme 10000mAh Power Bank 2 और
Realme Smart TV के नाम शामिल हैं.
Realme Watch की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. इसकी सेल 5 जून से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर होगी. ग्राहक रेड, ब्लू और ग्रीन ऑप्शन में अलग से डिजाइनर रिस्ट स्ट्रैप्स भी खरीद पाएंगे. इनकी कीमत 499 रुपये होगी.
Realme Watch में कंपनी ने टचस्क्रीन सपोर्ट, 2.5D कर्व्ड ग्लास, 12 प्री-लोडेड वॉच फेस, 14 स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए हैं.
Realme Buds Air Neo की बात करें तो ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इसका डिजाइन AirPods से मिलता जुलता है और इसमें Buds Air की तुलना में काफी अपग्रेड दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे पॉप-वाइट, पंक ग्रीन और रॉक रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी सेल 28 मई को होगी.
Realme Buds Air Neo के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें R1 प्रोसेसर, 119.2ms तक फास्ट लैटेंसी रेट, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, टच कंट्रोल और 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें सिंगल चार्ज में 3 घंटे की बैटरी और चार्जिंग केस के साथ 17 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
Realme 10000mAh Power Bank 2 की बात करें तो इसकी कैपेसिटी 10,000mAh की है और इसमें टू-वे क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक और येलो वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 999 रुपये रखी है. इसकी सेल शुरू हो गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
अंत में Realme Smart TV के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे दो स्क्रीन साइज- 32-इंच और 43-इंच में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में नए स्मार्ट टीवी का मुकाबला Xiaomi, Vu, Blaupunkt और Thomson जैसी कंपनियों से रहेगा. रियलमी ने 32-इंच वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये और 43-इंच वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 2 जुन से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी.
रियलमी ने 32-इंच वेरिएंट में 1366x768 पिक्सल (HD-रेडी) रिजोल्यूशन और 43-इंच वेरिएंट में 1920x1080 पिक्सल (फुल-HD) रिजोल्यूशन दिया गया है. स्क्रीन साइज और रिजोल्यूशन के अलावा दोनों के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स एक जैसे हैं. नया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस दिया गया है. इस टीवी में नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्रीलोलेड हैं. इसका साउंड आउटपुट 24W का है और इसमें डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. ये MediaTek MSD6683 प्रोसेसर पर चलता है.