scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें

3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 1/6
Realme Watch आज फ्लैश सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ये कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है. इसे पिछले महीने 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 2/6
कंपनी ने इसके लिए पिछले हफ्ते भी सेल का आयोजन किया था. ऐसे में लॉन्च के बाद ये स्मार्टवॉच के लिए ये दूसरी फ्लैश सेल है.
3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 3/6
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी वॉच में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.4-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में साइड में एकक बटन दिया गया है. फिलहाल इसमें 12 वॉच फेसेस दिए गए हैं, बाद में OTA अपडेट के साथ और भी वॉच फेस मिलेंगे.
Advertisement
3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 4/6
इस वॉच के जरिए यूजर्स पानी पीने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें आइडल अलर्ट और वेदर अपडेट का भी फीचर दिया गया है.
3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 5/6
ये वियरेबल स्टेप काउंट, हार्ट रेट, कैलोरी काउंट और डेट-टाइम शो करता है. यहां म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल सपोर्ट फीचर भी दिया गया है.
3,999 रुपये वाले Realme Watch की आज दूसरी सेल, यहां से खरीदें
  • 6/6
रियलमी वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के अलावा 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग का फीचर भी मौजूद है.
Advertisement
Advertisement