scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल

Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 1/6
Realme X2 का ये एक नया 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में पेश किया गया है. इसकी जानकारी रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. ये नया वेरिएंट पुराने 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध रहेगा.

Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 2/6
इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इशमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 3/6
माधव सेठ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Realme X2 का नया 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर मंगलवार 21 जुलाई को 8pm से उपलब्ध रहेगा. फिलहाल इस नए वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है.
Advertisement
Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 4/6
आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने Realme 6 के नए 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भी बाजार में पेश किया था. इस वेरिएंट की बिक्री शुक्रवार से शुरू की गई है.
Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 5/6
Realme X2 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है.
Realme X2 का नया वेरिएंट हुआ पेश, 21 जुलाई से शुरू होगी सेल
  • 6/6
Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, Adreno 618 GPU, 64MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
Advertisement
Advertisement