पिछले कुछ दिनों से चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी द्वारा एक्सट्रा डेज सेल का आयोजन किया गया था. आज यानी 29 फरवरी को सेल का आखिरी दिन है. ये से रात 12:00pm तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है. अगर आप 12 हजार रुपये तक कोई अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो सेल के दौरान कंपनी का Realme 5 Pro स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है.
इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलता है. ग्राहक 1,000 रुपये की छूट के बाद इस स्मार्टफोन को ग्राहक 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
ग्राहक 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme 5 Pro के 4+64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे. डिस्काउंट केवल इसी वेरिएंट पर दिया जा रहा है. वहीं, 6GB+64GB और 8GB+128GB वेरिएंट अपनी पुरानी कीमत यानी क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में ही उपलब्ध है.
Realme 5 Pro के 4+64GB, 6GB+64GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये थी. हालांकि, इस साल जनवरी में इनकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये, 13,999 रुपये और 14,999 रुपये कर दी गई थी.
Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डु्अल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलता है.
इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 4,035mAh की है. साथ ही यहां VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 16MP कैमरे के साथ आता है.