Xiaomi ने अपने कुछ बजट स्मार्टफोन्स की कीमतें 500 रुपये तक बढ़ा दी है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के हवाले से दी है.
पिछले महीने GST रेट हाइक होने के बाद से भारत में Redmi 8A Dual, Redmi 8 और Redmi Note 8 की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.
Redmi Note 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत 300 रुपये तक बढ़ाई गई है.
Redmi 8A Dual, Redmi 8 और Redmi Note 8 की नई कीमतें शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट में देखी जा सकती हैं. साथ ही पब्लिकेशन ने कहा है कि रिटेल स्टोर्स में ये कीमतें आज यानी 13 मई से ही प्रभावी हो गई हैं.
Redmi 8A Dual के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 300 रुपये तक बढ़ाई गई है. ऐसे में अब इसे 6,999 रुपये की जगह 7,299 रुपये में सेल किया जाएगा. याद के तौर पर बता दें भारत में Redmi 8A Dua को इस साल 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. वहीं, 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत अभी भी 7,999 रुपये है. इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Redmi 8 की बात करें तो इसके 4GB + 64GB मॉडल को पिछले साल 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत पिछले महीने 8,999 रुपये तक बढ़ाई गई थी और अब इसकी बिक्री 9,299 रुपये में होगी.
अंत में Redmi Note 8 की बात करें तो अब इसका 4GB + 64GB वेरिएंट 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 11,499 रुपये में उपलब्ध होगा. Redmi Note 8 को पिछले साल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसका 6GB रैम वेरिएंट अभी भी 13,999 रुपये में ही उपलब्ध होगी.