scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत

Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 1/8
Redmi 9 Prime को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे पहली बार सेल में 6 अगस्त को उपलब्ध कराया गया था. अगर आप पहली सेल में इसे खरीद पाने में असफल रहे तो आपको बता दें इसकी अगली सेल सोमवार 17 अगस्त को होगी. शाओमी ने काफी समय बाद 17 अगस्त को भारत में कोई 'Prime' फोन लॉन्च किया है. कंपनी का मानना है कि प्राइम सीरीज एंट्री लेवल रेडमी फोन्स और Redmi Note सीरीज के बीच सही ठहरता है. Redmi 9 Prime काफ इंप्रेसिव फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता  है. ऐसे में ये 10,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए काफी अच्छा फोन है. अगली सेल से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में जानें कुछ जरूरी बातें.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 2/8
- Redmi 9 Prime की अगली सेल 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 3/8
- Redmi 9 Prime का नाम कुछ उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल है, जो 10 हजार रुपये के अंदर फुल-HD डिस्प्ले ऑफर करते हैं.
Advertisement
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 4/8
- ग्राहक इस स्मार्टफोन को मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर वाले कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 5/8
- ये स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स के साथ आपको केवल बॉ़क्स के साथ केवल आपको 10W का चार्जर मिलेगा.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 6/8
- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है. यानी आप दो नैनो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 7/8
- Redmi 9 Prime में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. लेकिन इसमें डेडिकेटेड नाइट मोड नहीं है.
Redmi 9 Prime: अगली सेल से पहले जानें ये बड़ी बातें, इतनी है कीमत
  • 8/8
- इसमें दिया गया MediaTek Helio G80 प्रोसेसर PUBG जैसे गेम HD+ हाई ग्राफिक्स में स्मूद तरीके से चला सकता है. 10 हजार रुपये के अंदर Redmi 9 Prime एक अच्छा फोन है. हालांकि, थोड़ा पैसा लगाकर आप Redmi Note 9 या Realme Narzo 10 भी खरीद सकते हैं.
Advertisement
Advertisement