Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Earbuds S को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी है. ये अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हैं.
इसे फिलहाल ब्लैक के सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
Redmi Earbuds S की बिक्री भारत में 27 मई यानी कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स के जरिए खरीद पाएंगे.
Redmi Earbuds S के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इनमें 7.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड हैं. एक-एक वजन महज 4.1g है.
कोडेक सपोर्ट की बात करें तो ये SBC codec सपोर्ट करता है और इसमें लो-लैटेंसी मोड भी दिया गया है और स्मार्टफोन में गेम के खेलने के लिए काफी काम में आता है.
कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद चार घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग के साथ इसे 12 घंटों तक भी चलाया जा सकता है.
इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट्स के लिए सपोर्ट और एनवायरमेंटल नॉयज रिडक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि इन्हें अलग-अलग भी इस्तेमाल किया जा सकता है.