scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?

Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 1/6
Redmi Note सीरीज भारत में काफी पॉपुलर रहा है. शाओमी के लिए ये सीरीज कई बार बेस्ट सेलर रहा है. हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री भी अच्छी हो रही है, लेकिन फिलहाल ये फ्लैश सेल में मिल रहे हैं.
Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 2/6
Redmi Note 5  को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. लेकिन कंपनी ने तेजी से एक के बाद एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और अब Note 8T पेश कर दिया गया है. बहरहाल अब भी कंपनी Redmi Not  5 बेच रही है.
Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 3/6
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Redmi Note की कीमत 8,999 रुपये है. लेकिन इसके साथ 5% का कैशबैक भी है. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर का भी ऑप्शन है. अब सवाल ये है कि क्या अब भी ये आपके लिए ये स्मार्टफोन फायदे का सौदा होगा?
Advertisement
Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 4/6
Redmi Note 5 ऑवरऑल अच्छा स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी इंटर्नल मेमोरी 64GB की है. 4,000mAh की बैटरी है और इसकी डिस्प्ले 5.99 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है. इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का है.
Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 5/6
Redmi Note 5 इस कीमत पर आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन नहीं है. क्योंकि इस कीमत पर आपको इससे बेहतर कई स्मार्टफोन्स का ऑप्शन हैं. आपके पास Redmi 8 का ऑप्शन है जिसकी कीमत लगभग इनती ही है या फिर आप Realme 5 खरीद सकते हैं.
Redmi Note सीरीज का ये स्मार्टफोन 8,500 रु. में, जानें कैसा सौदा?
  • 6/6
Redmi 5 की बात करें तो इस स्मार्टफोन इसमें Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि डिजाइन बेहतर है और इसका डुअल कैमरा आक्रामक है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं Realme 5 में Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है और इसे आप 8999 रुपये में खरीद सकते हैं. 
Advertisement
Advertisement