Xiaomi ने शुरुआत में Redmi Note 8 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला था, तो वहीं टॉप मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला था. Redmi Note 8 के दोनों मॉडल भारत में बिक रहे हैं और इन्हें बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है. शाओमी ने अब इस स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट 3GB/32GB को लॉन्च किया है.
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 8 के 3GB रैम मॉडल को फिलहाल केवल ऑफलाइन स्टोर्स में ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस वेरिएंट की कीमत 9,799 रुपये रखी गई है.
Redmi Note 8 का ये नया वेरिएंट बाकी दोनों वेरिएंट्स की तुलना में सस्ता है. इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.
ये 4GB और 6GB रैम वेरिएंट्स फ्लैश सेल के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर मिलते हैं.
आपको बता दें Redmi Note 8 का नया वेरिएंट केवल रैम और स्टोरेज के मामले में बाकी दो वेरिएंट्स से अलग है. ये स्मार्टफोन 6.39-इंच फुल-HD+ (2340 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है. Redmi Note 8 के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है.
इस स्मार्टफोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
सेल्फी के लिए यहां 13MP का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.