scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं

Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 1/7
शाओमी ने पिछले महीने ही Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमतें 500 रुपये तक बढ़ाई थी. एक बार फिर कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजारों में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस साल भारत में GST रेट रिवाइज होने के बाद इन स्मार्टफोन्स में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 2/7
लेटेस्ट प्राइस हाइक के बाद Redmi Note 8 के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही बाजारो में क्रमश: 11,999 रुपये और 14,499 रुपये में उपलब्ध होंगे. ये पहले 11,499 रुपये और 13,999 रुपये में उपलब्ध थे.
Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 3/7
इसी तरह Redmi 8 की बात करें तो अब इसका 4GB + 64GB वेरिएंट 9,299 रुपये की जगह 9,499 रुपये में उपलब्ध होगा.
Advertisement
Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 4/7
दूसरी तरफ Redmi 8A Dual की बात करें तो अब इसका 2GB + 32GB वेरिएंट 7,299 रुपये की जगह 7,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 5/7
पब्लिकेशन ने रिपोर्ट में कहा है कि ब्रांड ने पिछली बार की ही तरह इस बार कीमतों में की गई बढ़ोतरी की वजह को साफ नहीं किया है.
Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 6/7
ध्यान देने वाली बात ये है कि Redmi Note 8 को देश में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि, बार-बार कीमत बढ़ने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो गई है.

Redmi 8, Note 8 और 8A Dual की कीमतें भारत में इतनी बढ़ीं
  • 7/7
Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है और नई कीमतें ऑफलाइन स्टोर्स पर भी लागू कर दी गईं हैं.   

Advertisement
Advertisement