scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत

Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 1/8
Redmi Note 9 Pro Max को आखिरकार 12 मई को पहली सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ये जानकारी शाओमी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में दी है. याद के तौर पर बता दें Redmi Note 9 Pro Max की पहली फ्लैश सेल 25 मार्च को होनी थी. हालांकि, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते कंपनी ने सेल को पोस्टपोन कर दिया था. वहीं, रेगुलर Redmi Note 9 Pro को अब तक कुछ सेल्स में उपलब्ध कराया जा चुका है.
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 2/8
Redmi Note 9 Pro Max को ग्राहक 12 मई को दोपहर 12 बजे से शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. हालांकि, अभी ये साफ नहीं पाया है कि ऐमेजॉन इंडिया पर भी इसे 12 मई को उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं. आपको बता दें GST रेट में बदलाव आने के बाद इसकी कीमत बढ़ा गई थी.

Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 3/8
अब Redmi Note 9 Pro Max की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये हो गई है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है. ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स में भी आता है. इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक ऑप्शन में मिलेगा.
Advertisement
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 4/8
ध्यान रहे शाओमी द्वारा केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में ही ऑर्डर लिए जाएंगे और डिलीवरी की जाएगी. साथ ही डिलीवरी में भी थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 5/8
Redmi Note 9 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच0 FHD+ (1080×2400) डॉटडिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है.
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 6/8
इसकी बैटरी 5,020mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 7/8
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro Max: 12 मई को पहली सेल, ये है कीमत
  • 8/8
सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. 
Advertisement
Advertisement