अगर 15,000 रुपये के अंदर स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो इस सेग्मेंट में सैमसंग और शाओमी के स्मार्टफोन्स हैं, जो पॉपुलर हैं. इसके अलावा Realme का भी ऑप्शन है, लेकिन आज हम Galaxy M21 और Redmi 9 Pro की बात करेंगे.
Galaxy M21 को आप Amazon India की वेबसाइट से 12,699 रुपये में खरीद सकते हैं . जबकि Redmi Note 9 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.
Galaxy M21 और Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स कॉम्पैरिजन
Galaxy M21 में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. जबकि Redmi Note 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है.
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy M21 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जबकि Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि Galaxy M21 में AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Redmi Note 9 Pro में एलसीडी पैनल का यूज किया गया है.
कैमरा - Galaxy M21 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर है.
Redmi Note 9 Pro में चार रियर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस, 5 मेगापिक्सल का तीसरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा लेंस है.
Galaxy M21 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Redmi Note 9 Pro में आपको 5,020mAh की बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स में 64 बिट के प्रोसेसर्स दिए गए हैं और दोनों में आपको 4GB रैम से वेरिएंट मिलते हैं.
दोनों स्मार्टफोन्स इस सेग्मेंट में ऐसे हैं कि आप इनमें से कोई भी एक लेकर पछताएंगे नहीं. Galaxy M21 की डिस्प्ले ज्यादा बेहतर है और बैटरी बड़ी है. दूसरी तरफ Redmi Note 9 Pro का कैमरा अच्छा है.