scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर

Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 1/8
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है. आपको बता दें भारत में रियलमी की एंट्री के बाद से ही शाओमी को लगातार प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. पिछले हफ्ते ही Realme ने भारत में अपने Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग की है. इसके तहत कंपनी ने अपने नए Realme 6 और 6 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने Realme 6 की कीमत भी 12,999 रुपये ही रखी थी. ऐसे में हम यहां आपको नए Redmi Note 9 Pro और  Realme 6 के बीच अंतर समझा रहे हैं.
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 2/8
वेरिएंट और कीमत:  

Redmi Note 9 Pro- 4GB + 64GB (12,999 रुपये) और 6GB + 128GB (15,999 रुपये)

Realme 6- 4GB + 64GB (12,999 रुपये), 6GB + 64GB (14,999 रुपये) और 8GB + 128GB (15,999 रुपये)

Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 3/8
कलर्स:

Redmi Note 9 Pro- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक

Realme 6- कॉमेट ब्लू और कॉमेट वाइट
Advertisement
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 4/8
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर:

Redmi Note 9 Pro- इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है.

Realme 6- इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 120HZ टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ (1080X2400 पिक्सल)  सिंगल पंच-होल LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 5/8
प्रोसेसर:

Redmi Note 9 Pro- ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैग 720G प्रोसेसर, GPU: Adreno 618

Realme 6- ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, GPU:ARM G76
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 6/8
फिंगरप्रिंट सेंसर:

दोनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 7/8
कैमरा:

Redmi Note 9 Pro- इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP (Samsung ISOCELL GM2) का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मौजूद है.

Realme 6- इसके रियर में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP (Samsung GW1) का है. इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ यूजर्स को 10X डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी के लिए यहां भी 16MP कैमरा ही दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर
  • 8/8
बैटरी:

Redmi Note 9 Pro- 5,020mAh की बैटरी के साथ 18W चार्जिंग का सपोर्ट

Realme 6- 4,300mAh की बैटरी के साथ 30W चार्जिंग का सपोर्ट 
Advertisement
Advertisement