scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक

Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 1/7
Reliance Jio ने हाल ही में IUC वाले प्लान लॉन्च किए हैं. ये इसलिए, क्योंकि कंपनी कस्टमर्स के लिए रिचार्ज को आसान बनाना चाहती है. क्योंकि अब नॉन जियो कस्टमर्स को कॉलिंग के लिए पैसे लग रहे हैं, इसलिए इन प्लान्स में नॉन जियो कॉलिंग मिनट्स भी दिए गए हैं.
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 2/7
Reliance Jio के चार All in One प्लान हैं – 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये के हैं. अब इनमें से 444 रुपये के प्लान पर 44 रुपये का कैशबैक और 555 रुपये के प्लान पर 55 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कैशबैक ऑफर का फायदा 1 नवंबर 2019 से 15 नवंबर तक उठा सकते हैं.
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 3/7
444 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान के तहत Jio कस्टमर्स को 1000 फ्री नॉन जियो मिनट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इसमें हर दिन 2GB डेटा है और 100 SMS हर दिन के लिए है. जियो से जियो फ्री कॉलिंग होगी और इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. लेकिन सवाल ये है कि कैशबैक मिलेगा कहां?
Advertisement
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 4/7
444 रुपये की रिचार्ज पर 44 रुपये का कैशबैक Paytm पर मिलेगा. इसके लिए आपको पेटीएम से रिचार्ज करना होगा. पेटीएम पर स्टैंडर्ड तरीके से जियो फोन रिचार्ज करने का स्टेप फॉलो करना है. 444 रुपये दर्ज करने के बाद नेक्स्ट स्टेप में आपको पेटीएम पर Promo Code दर्ज करना का ऑप्शन मिलता है.
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 5/7
पेटीएम के प्रोमो कोड ऑप्शन पर टैप करके आप SHUBHP44 लिखें. प्रोमो अप्लाई होने के बाद आपको सिर्फ 400 रुपये का ही पेमेंट करना होगा.
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 6/7
555 रुपये के प्लान के साथ कस्टमर्स को 3000 नॉन जियो मिनट्स दिए जाते हैं. इसके अलावा हर दिन 2GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. जियो टु जियो कॉलिंग फ्री है और हर दिन 100SMS फ्री मिलेंगे.
Jio के दो ऑल इन वन प्लान्स पर मिल रहे हैं कैशबैक
  • 7/7
555 रुपये के प्लान में भी 55 रुपये की छूट है. इसके लिए आपको पेटीएम ओपन करके वही स्टेप फॉलो करना है जो आपने 444 रुपये के प्लान के लिए किया था, लेकिन यहां प्रोमो कोड की जगह SHUBHP55 लिखना होगा.
Advertisement
Advertisement