Reliance Jio ने आखिरकार अपने न्यू ईयर 2020 ऑफर को रिमूव कर दिया है. इस ऑफर के तहत इस साल की शुरुआत में 2,199 रुपये वाले ईयरली प्लान को लॉन्च किया गया था.
ऑफर के तहत कंपनी ने 2,199 रुपये वाले एनुअल प्लान को महज 2,200 रुपये में सीमित समय के लिए लॉन्च किया था. अब 2,020 रुपये (2,199 रुपये वास्तविक कीमत) वाले प्लान को हटाकर कंपनी ने नए 2,121 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान को लॉन्च कर दिया है.
नए 2,121 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को पुराने 2,020 रुपये वाले प्लान की तरह ही फायदे मिलेंगे. इस प्लान में रोज 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और FUP लिमिट के साथ नॉन-जियो कॉल्स मिलेंगे. हाालांकि प्लान की वैलिडिटी 29 दिनों तक घटा दी गई है. ओवरऑल इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी का लाभ ग्राहकों को मिलेगा.
जियो ने फिलहाल ईयरली प्लान को रिमूव कर दिया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही नई कीमत में ईयरली प्लान को लॉन्च करेगी. फिलहाल एयरटेल और वोडाफोन आइडिया क्रमश: 2,398 रुपये और 2,399 रुपये वाले एनुअल प्लान सारे सर्किलों में मौजूद हैं.
जियो के नए 2,121 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग, 12,000 नॉन-जियो मिनट्स, 1.5GB डेली डेटा और रोज 100 SMS मिलेगा.
इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. यानी कुल मिलाकर ग्राहकों को इस प्लान में 504GB डेटा मिलेगा.
इस प्लान में डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.