हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए हैं. कंपनी ने कुछ ऐड-ऑन प्लान्स भी उतारे हैं, जिनमें डेटा बेनिफिट्स के साथ 999 रुपये की वैल्यू वाला Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. फिलहाल कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग घरों में हैं. ऐसे में डेटा कंजप्शन भी बढ़ गया है. हम यहां आपको जियो के उन प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें रोज 3GB डेटा मिलता है.
सबसे पहले जियो के 401 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो कंपनी अपने इस प्लान में रोज 3GB डेटा देती है. 3GB हाई स्पीड डेली डेटा के अलावा इसमें एडिशनल 6GB डेटा भी दिया जाता है. इस तरह इस प्लान में कुल 90GB डेटा ग्राहकों को मिलता है. डेटा के अलावा इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट और 100SMS भी दिए जाते हैं.
इन सब बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में 999 रुपये की वैल्यू वाला Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
इसके बाद कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलता है. डेटा बेनिफिट्स के अलावा इसमें फ्री ऑन नेट कॉलिंग, ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और रोज 1000SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है और इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
अंत में कंपनी के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले तक केवल यही एकमात्र जियो का प्लान था, जिसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता था. हालांकि, अब कंपनी के पास तीन ऐसे प्लान्स हैं. जियो के 349 रुपये वाले प्लान में कुल 84GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा इसमें फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं. साथ ही इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
जियो का ये प्लान 401 रुपये वाले प्लान से काफी हद तक मिलता जुलता है. केवल एक बड़ा अंतर ये है कि 401 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.