scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की टेक्नोलॉजी

आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 1/9
Auto Expo 2020 का आगाज हो चुका है. भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी इसमें हिस्सा लिया है. कंपनी ने इस दौरान कई टेक्नोलॉजी का शोकेस किया है. Reliance Jio ने Advanced Driver Assistant System पेश किया है. 
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 2/9
रिलायंस जियो ने कहा कि कंपनी द्वारा लॉन्च के गए कार सॉल्यूशन से आपको ये भी बताया जाएगा कि आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब. इसके लिए डैशकैम की मदद लेकर इसका एनालिसिस किया जाएगा.
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 3/9
रिलायंस जियो ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान अगर सड़क पर कोई खतरा दिखता है तो भी इसकी जानकारी मिलेगी.  Reliance Jio के OBD डिवाइस को 2013 के बाद बनी गाड़ियों में लगाकर कनेक्टेड कार बना सकते हैं. 
Advertisement
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 4/9
Reliance Jio ने ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक कार कनेक्ट नाम का एक डिवाइस पेश किया है. ये कार में आसानी से फिट किया जा सकता है. इसमें सिम लगाए जाने पर कार में वाई-फाई जोन बन जाएगा. इससे 8 से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे. इसे कार के अलग अलग सेंसर के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. 
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 5/9
कार में हो रही हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. खास बात ये है कि ये जानकारियां आप स्मार्टफोन में भी देख सकेंगे. कार में कितना ईंधन है या फिर डोर खुला है या नहीं इस तरह की जानकारियां मिलेंगी. 
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 6/9
Reliance Jio ने ऐलान किया है कि अब कार के लिए भी ई-सिम जारी करेगी. ई-सिम के अलावा ARAI सर्टिफाइड ट्रैकर्स भी लॉन्च किया जाएगा.
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 7/9
रिलायंस जियो ऑन बोर्ड डायग्नोसिस यानी OBD डिवाइसेज भी लॉन्च करेगी. इसके तहत व्हीकल की जांच खुद से आप कर पाएंगे और इसकी रिपोर्ट भी मिलेगी.
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 8/9
Auto Expo 2020 में Reliance Jio ने एक एक्सपीरिएंस जोन भी बनाया है, जहां कंपनी कनेक्टेड कार की टेक्नॉलजी का डेमोंस्ट्रेशन दे रही है. लोकेशन, सेफ्टी, इन्फोटेमेंट से लेकर और भी कई जानकारियां Jio के डिवाइस के जरिए यूजर्स को रियल टाइम मिलेंगी.
आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
  • 9/9
दरअसल कनेक्टेड कार भारत में इन दिनों पॉपुलर हो रही हैं. MG Hector के बाद से कई कंपनियों ने कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियां पेश की हैं. रिलायंस जियो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग मुंबई के अपने कैंपस में साल भर से कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement