Reliance Jio ने ऐलान किया है अब यूजर्स ATM से मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि जियो सिम यूजर्स अपने नजदीकी एटीएम पर विजिट करके फोन रिचार्ज कर सकते हैं.
2/7
Reliance Jio ने इस सर्विस के लिए टोटल 9 बैंक्स के साथ पार्टनर्शिप की है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शाामिल है. गौरतलब है कि देश भर में SBI के ATM सबसे ज्यादा हैं.
3/7
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर कंपनी ने कहा है कि ऐसा लॉकडाउन को नजर में रख कर किया जा रहा है.
Advertisement
4/7
फिलहाल कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए देश भर में 21 दिन तक का लॉकडाउन है. ऐसे में कंपनी को लगता है कि कुछ यूजर्स लॉकडाउन की वजह से मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं.
5/7
Relaince Jio को ATM से रिचार्ज करने का तरीका
---- अपने नजदीकी एटीएम या किसी भी एटीएम पर विजिट करें. --- अपना कार्ड स्वाइप करें, अब यहां आपको रिचार्ज का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. --- रिचार्ज ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना जियो नंबर एंटर करें. --- कार्ड ऐक्सेस के लिए 4 अंकों का पिन एंटर करें. --- अब यहां आपको जितने रुपये का रिचार्ज करना है ये दर्ज करें. --- स्क्रीन पर रिचार्ज का कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा. पैसे सीधे आपके अकाउंट से कट जाएंगे.
6/7
अगली स्लाइड में पढ़ें उन 9 बैंकों की लिस्ट जिनके ATM पर जा कर आप अपना Reliance Jio नंबर रिचार्ज करा सकते हैं.
7/7
ये हैं वो 9 बैंक्स
SBI, HDFC Bank, AXIS Bank, IDBI Bank, CITI Bank, DCB Bank, AUF Bank, Standard Charter Bank