71वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई दी है. अब इसमें 71 दिनों की वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये नया ऑफर 26 जनवरी से लागू होगा. BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान में आमतौर पर 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि नए ऑफर के बाद वैलिडिटी बढ़कर 436 दिन हो जाएगी.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी का 1,999 रुपये वाला प्लान लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में से एक है, जिसमें हाई स्पीड डेटा ऐक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS दिया जाता है.
बीएसएनएल टेलीसर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान को 436 दिनों की बढ़ी हुई वैलिडिटी के साथ 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच ऑफर किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल वैलिडिटी को 71वें गणतंत्र दिवस की शाम को उपलब्ध कराया जाएगा. जोकि रविवार 26 जनवरी को है.
BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान में बढ़ी हुई वैलिडिटी के अलावा और कोई अतिरिक्त फायदे नहीं मिलेंगे. यानी ग्राहकों को इसमें रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग और रोज 100SMS का फायदा मिलेगा.
साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ पर्सनैलाइज्ड रिंग बैक टोन्स (PRBT) का भी ऐक्सेस मिलेगा.
याद के तौर पर बता दें BSNL के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को साल 2018 में जून में उपलब्ध कराया गया था. शुरुआत में इस प्लान में रोज 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा था. हालांकि पिछले साल इस प्लान को अपडेट किया गया था और इस प्लान में रोज 3GB डेटा दिए जाने की शुरुआत की गई थी.