scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग

फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 1/8
एक बार फिर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने 5000 फ्री ऐप्स में कुछ खामियां पाई हैं.
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 2/8
जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले के ऐप्स का स्टडी किया है. 
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 3/8
रिपोर्ट के मुताबिक ये सिक्योरिटी खामी हैकर्स के लिए पर्सनल इनफॉर्मेशन चुराने में मदद कर सकती है. बताया जा रहा है कि प्रभावित ऐप्स अलग अलग कैटिगरी में फेल हो चुके हैं.
Advertisement
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 4/8
जॉर्जिया के इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘यह खामी उन सर्वर को टार्गेट करती है द जो क्लाउड पर हैं.
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 5/8
सिक्योरिटी रिसर्चर का कहना है कि एक बार अटैकर सर्वर तक पहुंच जाता है फिर उसके पास अटैक करने के कई तरीके हो जाते हैं. हालांकि रिसर्चर्स अब भी इस मामले की जांच कर रहे हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये जो खामी है इससे इंडिविजुअल मोबाइल डिवाइस पर अटैक किया जा सकता है या नहीं.
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 6/8
अभी ये साफ नहीं है कि सर्वर से अटैकर सीधे यूजर्स को मोबाइल पर टारगेट करते हैं या नहीं. स्टडी के दौरान रिसर्चर्स ने 983 खामियां पाई हैं. इसके अलावा 655 और ऐसे उदाहरण मिले हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर सर्विस, कम्युनिकेशन मॉड्यूल और वेब ऐक्सेस में है.
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 7/8
मोबाइल ऐप्स में ज्यादा सिक्योरिटी के लिए रिसर्चर्स ने डेवेलपर्स के लिए ऑटोमैटेड सिस्टम तैयार किया है जिसका नाम SkyWalker रखा गया है.
फ्री एंड्रॉयड ऐप्स पड़ सकते हैं भारी, 5000 फ्री ऐप्स में मिला बग
  • 8/8
इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए आप किसी भी फ्री ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें. ऐप की डिटेल्स देखें और चेक करें कि वो ऐप डेवेलपर वेरिफाईड है या नहीं. 
Advertisement
Advertisement