Netflix ने हाल ही में अपने मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन प्लान को भारत में पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को SD क्वालिटी कंटेंट स्ट्रीम करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. इस प्लान की कीमत महज 199 रुपये रखी गई है. इस प्लान के जरिए यूजर्स नेटफ्लिक्स कंटेंट का एक टैबलेट या एक स्मार्टफोन में देख सकते हैं. बहरहाल नेटफ्लिक्स में पॉपुलर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आ गया है. ऐसे में आप इस सस्ते प्लान की मदद से दूसरा सीजन एन्जॉय कर सकते हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं इस प्लान को एक्टिवेट करने का तरीका.
FICCI-EY 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अपने फोन का 30 प्रतिशत समय और अपने मोबाइल का 70 प्रतिशत से भी ज्यादा डेटा एंटरटेनमेंट पर खर्च करते हैं. इन्हीं कारणों के चलते US बेस्ड कंटेंट स्ट्रीमिंग कंपनी ने भारत में मोबाइल ओनली प्लान लॉन्च किया है. इसकी मदद से कंपनी को Amazon प्राइम, ZEEE5 और Hotstar जैसे बाकी OTT ऐप्स से मुकाबला करने में भी मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि नेटफ्ल्किस 499 रुपये, 649 रुपये और 799 रुपये की मंथली प्राइस में भी क्रमश: बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ऑफर करता है. 499 रुपये में एक केवल स्क्रीन, 649 रुपये वाले प्लान में 2 स्क्रीन और 799 रुपये वाले प्लान में 4 स्क्रीन मिलती हैं. हालांकि इन प्लान्स को टैब और स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप और टीवी पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है.
ऐसे ऐक्टिवेट करें नेटफ्लिक्स का मोबाइल ओनली प्लान:
1. नेटफ्लिक्स वेबसाइट या ऐप ओपन करें.
2. 'ट्राई 30 डेज फ्री' सेलेक्ट करें
3. यहां से 'सी द प्लान्स' में जाएं.
4. इसके बाद मोबाइल > कंटिन्यू पर जाएं.
5. इसके बाद अकाउंट क्रिएट करें और पूछी गई जानकारियां भरें.
6. इसके बाद पेमेंट डिटेल्स भरें और आगे बढ़ें.
इसके बाद आप नेटफ्लिक्स कंटेंट देख पाएंगे. साथ ही आप चाहें तो फ्री ट्रायल डेज खत्म होने के बाद भी प्लान कैंसिल कर सकते हैं.