scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ

सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 1/7
सैमसंग ने नए स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर्स की घोषणा की है. इसके तहत कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए ऑर्डर्स ओपन कर दिया है. साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज और डिजिटल एप्लाइंसेज पोर्टफोलियो पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन देना शुरू किया है. इसके अलावा कंपनी ने कैशबैक की भी घोषणा की है.
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 2/7
कंपनी ने कहा कि उसने सैमसंग शॉप ऑनलाइन के जरिए प्री-बुकिंग लेने की शुरुआत कर दी है और देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिबंध हटते ही डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी.
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 3/7
गृह मंत्रालय ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स सेलिंग के लिए रियायत दी है. इसी वजह से देश के इन चुनिंदा हिस्सों में ऐेमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने नॉन-एशेंशियल गुड्स की बिक्री शुरू की है. ऐसे में जब तक रिटेल स्टोर्स ओपन नहीं हो जाते सैमसंग ने ऑनलाइन तरीके से कमबैक के बारे में सोचा है.
Advertisement
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 4/7
कोरियन दिग्गज ने कहा है कि ग्राहक 8 मई तक सैमसंग शॉप के जरिए प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. यहां ग्राहक स्मार्ट TVs, QLED 8K TVs, QLED 4K TVs, रेफ्रिजिरेटर्स, स्टीम क्लीन वॉशिंग मशीन , स्मार्ट ओवन और तंदूर जैसे कई प्रोडक्ट्स के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही 18 महीनों तक लॉन्ग-टर्म फाइनेंस ऑप्शन के साथ नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जाएगा.
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 5/7
कंपनी ने नोट किया कि ग्राहकों को EMI बेस्ड फाइनेंस ऑप्शन नहीं लेने पर भी कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही सैमसंग ने नियरबाय सैमसंग अथॉराइज्ड रिटेलर से एक्सप्रेस डिलीवरी का भी वादा किया है. हालांकि, ये देशभर के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिबंध हटने के बाद ही की जाएगी और इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाएगा.
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 6/7
इसके अलावा सैमसंग टीवी मॉडल्स, पैनल पर 1+1 एक्सटेंडेड वॉरंटी और Zee5 प्रीमियम के 30-डे फ्री ट्रायल के साथ आएंगे. प्री-बुक किए गए रेफ्रिजिरेटर्स के साथ डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाएगी.
सैमसंग का 'स्टे होम, स्टे हैपी' ऑफर, मिलेगा कैशबैक और बहुत कुछ
  • 7/7
वहीं, वॉशिंग मशीन पर 10 से 12 साल की मोटर वारंटी मिलेगी. AC के साथ फ्री इंस्टॉलेशन का ऑफर मिलेगा.
Advertisement
Advertisement