scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे

खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 1/7
कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में सैमसंग ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने सभी प्रॉडक्ट्स की वॉरंटी एक्स्टेंड कर रही है. इसके अलावा कंपनी Galaxy S20 के प्री बुकिंग कस्टमर्स के लिए तारीख और ऑफर का ऐलान किया है.
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 2/7
सैमसंग ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए स्टैंडर्ड वॉरंटी को 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा रही है.
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 3/7
सैमसंग ने कहा है कि ये एक्स्टेंडेड वॉरंटी उन सभी प्रोडक्ट्स के लिए है जिनकी वॉरंटी लॉकडाउन पीरियड (20 मार्च और 30 अप्रैल 2020) में खत्म हो रही हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर आपके सैमसंग स्मार्टफोन या फ्रिज की वॉरंटी इन लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि इसे एक्स्टेंड कर दिया गया है और लॉक डाउन खत्म होने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Advertisement
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 4/7
इसके अलावा सैमसंग Galaxy S20 के प्री बुकिंग ऑफर के रेडेंप्शन पीरियड को भी बढ़ा रही है. जिन कस्टमर्स ने Galaxy S20 को प्री बुक कराया है वो 30 अप्रैल तक इसे कलेक्ट करके ऐक्टिवेट करा सकते हैं. इससे पहले ये डेटा 31 मार्च तक की ही थी.
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 5/7
प्री बुकिंग कन्ज्यूमर्स जिन्होंने Galaxy S20 स्मार्टफोन 31 मार्च या इससे पहले खरीदा है उन्हें 15 मई तक ऑफर के तहत Galaxy Buds+ रिडीम करने का मौका दिया जाएगा.
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 6/7
गौरतलब है कि COVID-19 आउटब्रेक की वजह से लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में अगर कोई प्रोडक्ट खराब होता है और वॉरंटी में है फिर भी इसे रिपेयर कराना अभी संभव नहीं है. इसे देखते हुए ही सैमसंग ने ये फैसला लिया है.
खत्म हो रही है सैमसंग प्रोडक्ट्स की वॉरंटी? कंपनी ने कहा- बढ़ाएंगे
  • 7/7
वॉरंटी एक्स्टेंशन के तहत सैमसंग के स्मार्टफोन्स और टैबलेट भी आते हैं.
Advertisement
Advertisement