scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स

Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 1/7
Samsung द्वारा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत आज यानी 9 जून से हुई है जो 12 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर कुछ ऑफर्स के साथ भारी डिस्काउंट दे रही है. इन ऑफर्स में 4,000 रुपये तक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और सैमसंग केयर प्लस प्लान पर स्पेशल डील्स शामिल हैं. स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट देने के साथ ही कंपनी कुछ ऑफर्स टैबलेट्स और वियरेबल्स पर भी दे रही है.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 2/7
ये हैं टॉप डील्स:

Samsung Galaxy S20 सीरीज: Flipakrt पर अभी Galaxy S20 के 8GB/128GB की बिक्री 70,499 रुपये में और Galaxy S20 Ultra के 12GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 97,999 रुपये में की जा रही है. सेल के दौरान HDFC बैंक कार्ड यूजर्स 4,000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को सैमसंग केयर प्लस पैकेज 2,499 रुपये में मिलेगा.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 3/7
ये ऑफर्स Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+ और Galaxy S20 स्मार्टफोन्स पर वैलिड हैं.
Advertisement
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 4/7
Samsung Galaxy S10 Lite: Galaxy S10 Lite के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 42,999 रुपये में हो रही है. इस दौरान HDFC बैंक कार्ड यूजर्स 12-मंथ नो-कॉस्ट EMI के साथ 4,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ ले पाएंगे. ये ऑफर केवल डिवाइस के 128GB वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है. वहीं, 512GB वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक 2,299 रुपये में सैमसंग केयर प्लस खरीद पाएंगे.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 5/7
Samsung Galaxy Note10 Lite: इस स्मार्टफोन पर कंपनी 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. साथ ही ग्राहक 2,299 रुपये में सैमसंग केयर प्लस खरीद पाएंगे.

Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 6/7
Samsung Galaxy A71, Galaxy A51 and Galaxy A31: ये स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे. अब कंपनी इनपे 12-मंथ नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रही है. इसके अलावा ग्राहक Galaxy A71 खरीदने पर 1,149 रुपये में सैमसंग केयर प्लस खरीद पाएंगे. वहीं, Galaxy A51 और Galaxy A31 के साथ ग्राहक 699 रुपये का पैकेज खरीद पाएंगे.
Flipkart पर शुरू हुई सैमसंग की सेल, यहां जानें टॉप डील्स
  • 7/7
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01: इन डिवाइसेज के साथ कंपनी सैमसंग केयर प्लस को 499 रुपये में दे रही है.
Advertisement
Advertisement