सैमसंग Galaxy A30s और Galaxy A50s फोन्स की कीमतें भारत में कम कर दी गईं हैं. इन दोनों सैमसंग स्मार्टफोन्स की कीमतों में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है. साथ ही सैमसंग Galaxy A50s के दोनों 4GB और 6GB रैम वेरिएंट्स की कीमतें कम की गईं हैं.
नई कीमतों में इन दोनों स्मार्टफोन्स ऑनलाइन स्टोर्स के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. Galaxy A30s की कीमत में 1,000 रुपये तक की कटौती की गई है, तो वहीं Galaxy A50s की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है.
Galaxy A50s के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बदलकर 19,999 रुपये तक कर दी गई है. इसकी पुरानी कीमत 22,999 रुपये थी. यानी इसमें 3,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है.
इसी तरह Galaxy A50s के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये से घटाकर 21,999 रुपये तक कर दी गई है. यानी यहां भी 3,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है. ये नई कीमतें सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, क्रोमा, ऐमेजॉन और दूसरी वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. साथ ही मुंबई बेस्ड रिटेलर मनीष खत्री ने भी ट्वीट कर नई कीमतों के ऑफलाइन स्टोर्स में लागू होने की पुष्टि कर दी है.
दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy A30s की बात करें तो ग्राहक इसके सिंगल वेरिएंट 4GB + 64GB वेरिएंट को अब 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी पुरानी कीमत 16,999 रुपये थी. नई कीमत में इस स्मार्टफोन को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, क्रोमा और दूसरी वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है.
सैमसंग Galaxy A50s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI, 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, रियर में 48MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,000mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
सैमसंग Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI, 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, रियर में 25MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी दी गई है.