Samsung का Galaxy A50s एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत में कटौती की गई है.
Galaxy A50s का 4GB रैम वेरिएंट अब तक 20 हजार रुपये से ऊपर ही था. लेकिन अब इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये नई कीमत Amazon India और Flipkart सहित सैमसंग की वेबसाइट पर लागू होगी.
Glaxy A50s के 4GB वेरिएंट की कीमत घटकर 17,499 रुपये हो गई है. इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम दिया गया है और खुशखबरी ये है कि ये टॉप वेरिएंट भी अब सस्ता हो गया है.
Galaxy A50s के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत पहले 24,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे घटाकर 19,999 रुपये कर दी गई है.
Galaxy A50s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity U सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है.
Galaxy A50s के मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Galaxy A50s में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy A50s के डिजाइन की बात करें तो ये 3D प्रिज्म डिजाइन का है और तीन कलर वेरिएंट्स - प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वॉयलेट और प्रिज्म क्रश वाइट में उपलब्ध होगा.