सैमसंग ने भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A70s की कीमत हमेशा के लिए घटा दी है. भारत में इस स्मार्टफोन को पिछले साल 64MP ट्रिपल रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी पुरानी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है. पब्लिकेशन को ये जानकारी रिटेल सूत्रों से हासिल हुई है.
ये नई कीमत 6GB रैम वेरिएंट की है, वहीं अब टॉप 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये से घटकर 28,999 रुपये हो गई है. गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल ऐमेजॉन पर इन दोनों वेरिएंट्स की बिक्री क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में हो रही है.
इस नई कीमत में Galaxy A70s ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स पर उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फुल-एचडी प्लस रिजोल्यूशन (1,080 x 2,400 पिक्सल) के साथ 6.7-इंच इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. यहां 64MP प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मिलता है.
साथ ही इस कैमरे में नाइड मोड और लाइव फोकस जैसे मोड्स भी मिलते हैं. यहां 4K अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है. Galaxy A70s की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.