Samsung ने गुरुवार को भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M01s को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ये फोन सैमसंग ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, सैमसंग की वेबसाइट और मेजर ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है.
सैमसंग Galaxy M01s में इनफिनिटी-V कटआउट के साथ 6.2-इंच HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है. इसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Galaxy M01s की बैटरी 4,000mAh की है. इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही ये फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड OneUI Core पर चलता है. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और प्री-लोडेड सैमसंग हेल्थ ऐप दिया गया है.
Samsung Galaxy M01s ग्राहकों को लाइट ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Realme Narzo 10A और Redmi 8 से रहेगा.