सैमसंग ने भारत में अपनी M सीरीज के दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स की कीमतें ऑफलाइन स्टोर्स में बढ़ा दी हैं. सैमसंग के Galaxy M21 और Galaxy M31 स्मार्टफोन की कीमत अब ऑफलाइन स्टोर्स पर 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है.
कीमतों में बढ़ोतरी दोनों स्मार्टफोन्स के सारे वेरिएंट्स में की गई है. नई कीमतें आज यानी 19 जून से ही लागू कर दी गईं हैं. हालांकि, ये कीमतें केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू होंगी. ऑनलाइन स्टोर्स पर ये फोन्स पर पुरानी वाली कीमतों में उपलब्ध रहेंगी.
Samsung Galaxy M21 के 4GB + 64GB और 6GB + 64GB वेरिएंट्स की कीमत अब क्रमश: 14,499 रुपये और 16,499 रुपये हो गई है. इससे पहले इन दोनों की ऑफलाइन कीमतें 13,999 रुपये और 15,999 रुपये थी.
इसी तरह Galaxy M31 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत अब 16,999 रुपये से बढ़ाकर 17,499 रुपये कर दी गई है. इसी तरह फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 17,999 रुपये की जगह 18,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये की जगह 20,499 रुपये कर दी गई है.
Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, Exynos 9611 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 कस्टम स्किन, 64MP + 8MP + 5MP + 5MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 6,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
वहीं, Galaxy M21 की बात करें तो इसके रियर में 48MP + 8MP + 5MP ट्रिपल कैमरा सेअटप और 20 फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स Galaxy M31 जैसे हैं.