scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता

6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 1/7
Samsung ने मार्च में Galaxy M21 को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा था. हालांकि, कुछ समय पहले ही GST रेट में बदलाव होने की वजह से कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी थी. कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 14,222 रुपये हो गई थी. अब इसकी कीमत देश में कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलती है.
6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 2/7
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा पिछले महीने Galaxy M21 की कीमत बढ़ाने के बाद अब इसकी कीमत कम कर दी गई है. सैमसंग ने Galaxy M21 के बेस 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत घटाकर 13,199 रुपये कर दी है. इस बेस वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 3/7
वहीं, इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये से घटाकर 15,499 रुपये कर दी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स को स्मार्टफोन्स की डिलीवरी शुरू होने के बाद ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
Advertisement
6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 4/7
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy M21 में कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.4-इंच AMOLED फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले मिलता है.
6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 5/7
ये 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और ये Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है.
6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 6/7
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का, सेकेंडरी कैमरा 8MP का और टर्शरी कैमरा 5MP का है. यहां फ्रंट में 20MP का कैमरा सेल्फी लिए दिया गया है.
6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता
  • 7/7
सबसे खास बात ये है कि इसमें 15W फास्ट चार्जिंग के साथ  6,000mAh की बैटरी मिलती है.
Advertisement
Advertisement