सैमसंग ने 12,990 रुपये में एक नया TV लॉन्च कर दिया है. इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में फनबिलिवेबल #funbelievable सीरीज का टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी सीरीज के तहत 32 इंच से 42 इंच तक के स्मार्ट टीवी बेचे जाएंगे.
पर्सनल कंप्यूटर मोड
Samsung के इस टीवी को पर्सनल कंप्यूटर मोड पर भी चला सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यहां आप डॉक्यूमेंट्स तैयार कर सकते हैं और ऑफिस प्रेजेंटेशन भी क्रिएट कर सकते हैं.
लैपटॉप को मिरर करने का भी फीचर इस टीवी में दिया गया है. बिना इंटरनेट के वायरलेसली आप अपने लैपटॉप को सैमसंग के इस बजट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. रिमोट एक्सेस के जरिए अपनी टीवी स्क्रीन पर इंटरनेट चला सकते हैं.
Samsung के इस टीवी में कॉन्टेंट ऐप्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो सहित वूट और Sony Liv जैसे प्लेटफॉर्म से आप वीडियो देख सकते हैं.
सैमसंग ने कहा है कि इस टीवी को आप वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम में भी तब्दील कर सकते हैं. यहां यूजर्स अलग-अलग लाइब्रेरी से ऑडियो सुन सकते हैं. इसमें आप टीवी के इंटरफेस के स्किन के जरिए अपने तरीके से अलग-अलग थीम चुन सकते हैं.
Samsung #funbelievable टीवी की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है. इसके साथ कंपनी दो साल की वॉरंटी भी देगी. कंपनी के मुताबिक इस नए सीरीज के टीवी को आप सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, ऑनलाइन स्टोर्स और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
सैमसंग इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजु पुल्लन ने कहा है, 'Funbelievable सीरीज हमरे कंज्यूमर्स के एक्सपेक्टेशन को पूरा करेगा, खास तौर पर यंग जेनेशन को. आज लोग अपने टीवी को अलग-अलग तरीके से कनेक्टेड बनाना चाहते हैं'.
फिलहाल सैमसंग ने इस टीवी के स्पेसिफिकेशन्स के बारे नहीं बताया है. जैसे
ही कंपनी इसके बारे में जानकारी शेयर करेगी हम इस कॉपी को अपडेट करेंगे.