साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में UV Sterilizer लॉन्च किया है. ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसे स्मार्टफोन्स को 10 मिनट में डिसइन्फेक्ट किया जा सकेगा.
Samsung UV Sterilizer की कीमत 3,599 रुपये है. चूंकि इन दिनों कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से मार्केट में डिसइंफेक्टेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इसलिए कंपनी इसकी बिक्री अगस्त के शुरुआत से ही करेगी.
सैमसंग के मुताबिक़ स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स और स्मार्ट वॉच को कहीं भी 10 मिनट में डिसइन्फेक्ट किया जा सकेगा. इससे सनग्लास और कीज़ भी डिसइन्फेक्ट कर सकते हैं. इस डिवाइस का वजन 369 ग्राम है.
कंपनी ने एक इंडिपेंडेंट सर्टिफिकेशन इंस्टिट्यूट द्वारा की गई टेस्टिंग का हवाला देते हुए दावा किया है कि ये 99% बैक्टीरिया और जर्म्स को मार सकता है.
सैमसंग के इस UV Sterilizer का डिजाइन स्लीक है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें बड़े बड़े साइज के स्मार्टफोन्स को रख कर डिसइन्फेक्ट किया जा सकता है. इस बॉक्स के अंदर टॉप और बॉटम में UV Lights के जरिए प्रोडक्ट्स को डिसइन्फेक्ट किया जा सकता है.
इस छोटे और कॉम्पैक्ट बॉक्स में बटन दिया गया है जिससे डिवाइस को स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं. इसमें प्रोडक्ट्स रखने के बाद ऑन करना होगा, इसके 10 मिनट के बाद ख़ुद से ऑफ हो जाएगा.
ख़ास बात ये है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. यानी आप इसमें Qi कॉम्पैटिबल वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफ़ोन या ईयरबड्स रखेंगे तो चार्ज भी होगा. यानी डिसइन्फेक्ट के साथ-साथ डिवाइस चार्ज भी होते रहेंगे.