scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Samsung यूजर्स को झटका! इन फोन्स पर काम नहीं कर रहा है WhatsApp, देखें लिस्ट

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. अभी भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर सबसे ज्यादा यूजर्स WhatsApp का यूज करते हैं. लेकिन, Samsung यूजर्स को वॉट्सऐप ने बड़ा झटका दिया है. WhatsApp का सपोर्ट Samsung के कई फोन्स के लिए बंद हो गया है.

WhatsApp
  • 2/6

हालांकि, इससे सभी यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका सपोर्ट पुराने फोन्स के लिए खत्म किया जा रहा है. उन डिवाइस के लिए इसका सपोर्ट खत्म किया जा रहा है जो कम से कम Android 5 पर भी काम नहीं कर रहे हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

इससे लगभग एक दशक पहले लॉन्च हुए सैमसंग डिवाइस में वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, 2011, 2012 और 2013 में लॉन्च हुए सात सैमसंग के डिवाइस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. यहां पर इन डिवाइस की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का सपोर्ट Samsung Galaxy Ace 2, Galaxy Core, Galaxy S3 Mini, Galaxy S2, Galaxy Trend Lite, Galaxy Trend II, and Galaxy Xcover 2 के लिए खत्म हो रहा है. 

WhatsApp
  • 5/6

इन सभी स्मार्टफोन्स को लास्ट अपडेट एंड्रॉयड 4.0 का मिला था. ऐसे में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म होने के बाद इन यूजर्स को जरूरी सिक्योरिटी अपडेट और लेटेस्ट फीचर्स नहीं मिल पाएंगे. बाद में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा. 

WhatsApp
  • 6/6

हालांकि, अभी कम या ना के बराबर लोग है जो इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में वॉट्सऐप के इस फैसले से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कंपनी हर साल पुराने डिवाइस के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देती है. 

Advertisement
Advertisement