scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत

Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 1/7
सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy A20s की कीमत कम कर दी है. Galaxy A20s अब 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 2/7
गौरतलब है कि ये नई कीमत Galaxy A20s के 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट के लिए लागू होगी. 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत पहले जैसी ही रहेगी.
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 3/7
Galaxy A20s के 4GB रैम और 64GB वेरिएंट को अब भी आप 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को आप ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.  आइए जानते हैं क्या है Galaxy A20s में खास.
Advertisement
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 4/7
Galaxy A20s में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए Infinity V पैनल का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 5/7
Galaxy A20s में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. डिजाइन की बात करें तो ये स्मार्टफोन 3D पिज्म डिजाइन वाला है और इसमें ग्लोसी पैटर्न यूज किया गया है.  कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सपोर्ट  है.
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 6/7
Galaxy A20s में Qualcomm Snapdragon 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy A20s का प्राइस हुआ कम, ये है नई कीमत और खासियत
  • 7/7
Galaxy A20s में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसकी बैटरी 4,000mAh की जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.  इसमें फ्रंट कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक का भी ऑप्शन है.

Advertisement
Advertisement