scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू

सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 1/6
सैमसंग के Galaxy M30 और Galaxy M20 स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में घट गई है. ऐमेजॉन इंडिया की साइट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर डिस्काउंट्स को देखा जा सकता है. साथ ही ग्राहक यहां एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.
सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 2/6
आपको बता दें कि हाल ही में ऐमेजॉन की फ्रीडम सेल खत्म हुई है. इस एनुअल सेल में Galaxy M30 और Galaxy M20 डिस्काउंट के साथ ही सेल किया गया था.
सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 3/6
आपको बता दें कि Galaxy M20 को भारत में जनवरी के अंत में लॉन्च किया गया था. वहीं Galaxy M10 की भी लॉन्चिंग M20 के साथ ही की गई थी. हालांकि M30 को इसके अगले महीने उतारा गया था.
Advertisement
सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 4/6
इन सारे स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड Samsung Experience 9.5 UX के साथ उतारा गया था, हालांकि हाल ही में इनमें एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI का अपडेट दिया गया है.
सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 5/6
ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग Galaxy M30 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये और M30 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की अब 17,990 रुपये की जगह 16,990 रुपये हो गई है.
सैमसंग के ये दो फोन हुए सस्ते, अब 9990 रुपये से कीमत शुरू
  • 6/6
दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy M20 की बात करें तो अब इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 9,990 रुपये में हो रही है. वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के वक्त इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 12,990 रुपये रखी गई थी.
Advertisement
Advertisement