देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने साल 2020 में अपने 5 नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है. इन प्लान्स में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. ये प्लान्स बाजार में मौजूद बेहतरीन प्लान्स में से एक हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:
सबसे पहले 249 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. बाकी फायदों की बात करें तो इसमें फ्री आइडिया टीवी या 499 रुपये की कीमत का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
ये प्लान डबल डेटा ऑफर के तहत भी आता है, ऐसे में इसमें रोज 3GB डेटा मिलता है. फिलहाल ये प्लान चुनिंदा सर्किल में मौजूद है और डबल डेटा ऑफर कब खत्म होगा. इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
इसके बाद 399 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी रोज 1.5GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. कॉलिंग इस प्लान में भी अनलिमिटेड है और यहां रोज 100SMS का फायदा भी ग्राहकों को मिलता है. साथ ही इस प्लान में भी डबल डेटा ऑफर का फायदा और एडिशनल ऐप्स का भी फायदा दिया जाता है.
अब 499 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में भी ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100SMS भी दिया जाता है. इसमें भी ZEE5 और वोडाफोन प्ले ऐप का ऐक्सस दिया जाता है. फिलहाल ये प्लान चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध है.
वोडाफोन आइडिया के 555 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 77 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS, रोज 1.5GB डेटा और एडिशनल ऐप्स का ऐक्सेस दिया जाता है. ये प्लान भी सीमित सर्किलों में ही उपलब्ध हैं.
अंत में कंपनी के 599 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता है. ये प्लान डबल डेटा ऑफर के भीतर आता है, ऐसे में इसमें भी फिलहाल 3GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.