कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया है. COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अहम भूमिका है. इसी वजह से लोग घरों में हैं और ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. हालांकि, घर से काम करने के दौरान साइबर सिक्योरिटी संबंधित खतरे भी बढ़ जाते हैं.
अब गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल- साइबर दोस्त ने ऐसे लोगों के लिए सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, जो घर से काम कर रहे हैं. साइबर दोस्त का ट्विटर हैंडल @CyberDost है, जिसे साल 2018 में मार्च में लॉन्च किया गया था. ये लोगों को साइबर स्पेस में सुरक्षित रहने के लिए सुझाव देता है.
वर्क फ्रॉम होम के लिए ये हैं सिक्योरिटी टिप्स:
- सभी डिफॉल्ट पासवर्ड चेंज करें और सारे डिवाइसेज और ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें.
- कभी भी सार्वजनिक रूप से या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए मीटिंग लिंक्स शेयर ना करें.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ग्रुप में काम करने के लिए केवल ट्रस्टेड ऐप्स या आपकी कंपनी द्वारा अप्रूव किए गए ऐप का ही इस्तेमाल करें.
- सारे ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस और ऐप्लिकेशन को अपडेटेड रखें.
- ओपन या फ्री WiFi से दूर रहें. साथ ही अपने होम वाईफाई का डिफॉल्ट पासवर्ड और एडमिन पासवर्ड बदल दें.
- किसी भी फिशिंग ई-मेल से सतर्क रहें. ये मेल आपकी जरूरी ई-मेल की ही तरह दिखते हैं. किसी भी लिंक को खोलने से पहले अच्छी तरह से जांच लें.
- ऑफिस सिस्टम को ऐक्सेस करने के लिए सिक्योर नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें.
- जब तक जरूरी ना हो रिमोट ऐक्सेस को बंद रखें. जब जरूरत भी हो तो इसे बेहतर सिक्योरिटी के साथ ही इस्तेमाल करें.
- ऑफिशियल कामों और बाकी कामों के लिए एक ही डिवाइस का इस्तेमाल ना करें.
- जहां तक संभव हो पर्सनल लैपटॉप की जगह कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर/लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें.
हाल फिलहाल में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जहां ये बताया गया है कि लॉकडाउन के समय ज्यादातर लोग इंटरनेट में समय बिता रहे हैं, इसलिए साइबरक्राइम में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है.