Airtel ने साल 2019 में अक्टूबर में मिनिमम रिचार्ज स्कीम को पेश किया था. इस स्कीम के तहत कंपनी ने हर यूजर के लिए अकाउंट वैलिडिटी जारी रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज पैक खरीदना अनिवार्य कर दिया था.
आपको बता दें कि अकाउंट की वैलिडिटी को जारी रखना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि ऐसा ना करने पर आपकी आउटगोइंग फैसिलिटी बंद होने के बाद 7 दिनों बाद इनकमिंग फैसिलिटी बंद भी हो जाती है.
यानी आप भले ही आउटगोइंग कॉल्स के लिए किसी दूसरे सिम का इस्तेमाल करते हों, लेकिन यदि एयरटेल के सिम के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान नहीं खरीदा तो आपकी इनकमिंग फैसिलिटी बंद हो जाएगी. एयरटेल ने फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ जाने के बाद लो-इनकम प्रीपेड यूजर्स के लिए अकाउंट वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है.
ऐसे में एयरटेल ने उन ग्राहकों के लिए जो 149 रुपये वाला अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान भी नहीं खरीदना चाहते, उनके लिए स्मार्ट रिचार्ज प्लान या मिनिमम रिचार्ज प्लान को पेश किया था. पिछले साल दिसंबर में हुए टैरिफ रिविजन के बाद से एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए तीन मिनिमम रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 45 रुपये है.
एयरटेल के पास तीन मिनिमम रिचार्ज प्लान्स हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये है. सबसे पहले 45 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये बेसिक प्लान है, इसमें टॉकटाइम या डेटा बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है और वॉयस कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज किया जाता है. वहीं, लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये देना होता है.
इसके बाद 49 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 38.52 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. अंत में 79 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 64 रुपये का टॉक टाइम, 200MB 2G/3G/4G डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
बता दें कि 49 रुपये और 79 रुपये वाले प्लान में वॉयस कॉलिंग के लिए 60 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होता है.