WhatsApp द्वारा लगातार एंड्रॉयड बिटा और iOS बिटा के लिए फीचर्स जारी किए जाते हैं. यहां इनकी टेस्टिंग की जाती है. ऐसे में अपकमिंग फीचर्स की जानकारी हमें मिलती रहती है. साथ ही कई अपकमिंग फीचर्स की जानकारी Wabetainfo के हवाले से भी मिलती रहती है.
यहां हम आपको ऐसे ही टॉप 5 अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये सारे फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग पीरियड में हैं. साथ ही इन्हें आधिकारिक रूप से लॉन्च किए जाने की पुष्टि वॉट्सऐप की ओर से नहीं की गई है. ऐसे में ये भी संभव है कि इनकी लॉन्चिंग ना भी की जाए.
ये हैं WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स:
1. मल्टी डिवाइस सपोर्ट: इस आने वाले फीचर की मदद से यूजर्स एक ही समय में एक से ज्यादा डिवाइसेज में अपना वॉट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे. वो भी पहले डिवाइस से लॉग आउट हुए. सेटिंग्स में एक नए लिंक्ड अकाउंट्स ऑप्शन को लाया जा रहा है, जिससे यूजर्स नए डिवाइसेज को ऐड कर पाएंगे.
2. वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट शॉर्टकट: Wabetainfo के मुताबिक इस फीचर से यूजर्स वॉट्सऐप मैसेज भेजने के लिए कॉन्टैक्ट शॉर्टकट्स क्रिएट कर पाएंगे. किसी एक निश्चित शॉर्टकट को हटाना तो मुमकिन नहीं होगा, लेकिन यूजर्स एक बार में ही सारे शॉर्टकट्स डिलीट कर पाएंगे.
3. वॉट्सऐप का फेसबुक मैसेंजर में इंटीग्रेशन: पिछले साल मार्क जकरबर्ग ने ये जानकारी दी थी कि कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को मर्ज करने की तैयारी कर रही है. यानी अगर आपके पास एक फेसबुक अकाउंट है तो आप वॉट्सऐप अकाउंट वाले फ्रेंड से कनेक्ट कर पाएंगे. हालांकि, यूजर्स के लिए इसे कब जारी किया जाएगा, ये बता पाना अभी मुश्किल है.
4. बबल कलर: कुछ रिपोर्ट्स से ये जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप डार्क मोड के लिए एक नए बबल कलर पर काम कर रहा है, जोकि पुराने ग्रीन बबल कलर को नए के साथ रिप्लेस कर देगा.
5. ग्रुप QR कोड रीडिजाइन: अंत में आपको बता दें वॉट्सऐप ग्रुप इनवाइट लिंक्स की शेयरिंग के लिए QR कोड सेक्शन को इंप्रूव और रीडिजाइन करने की कोशिश कर रहा है.