scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स

Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 1/6
Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन है. इस दौरान लार्ज अप्लाइंसेज, टीवी सेट्स, किचन सेट्स और होम अप्लाइंसेज पर बड़ी छूट दी जा रही है. साथ ही ई-कॉमर्स दिग्गज ने HDFC के साथ साझेदारी भी की है. ऐसे में ग्राहकों को EMI ट्रांजैक्शन समेत डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा.
Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 2/6
कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान ग्राहक वॉशिंग मशीन पर 30 प्रतिशत तक छूट और टीवी सेट्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 3/6
ऐमेजॉन वॉव सैलरी डेज सेल की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी और आज 3 जुलाई को इसका आखिरी दिन है. ई-कॉमर्स साइट द्वारा LG, IFB, Dyson, Bajaj, Philips, Hometown, Home Centre, Sleepwell और Duroflex जैसी कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स लिस्ट किए गए हैं. HDFC बैंक डिस्काउंट के अलावा कई प्रोडक्ट्स को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ भी लिस्ट किया गया है.
Advertisement
Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 4/6
इस सेल में वॉशिंग मशीन पर 30 प्रतिशत तक, टीवी सेट्स पर 60 प्रतिशत तक और किचन सेट्स और होम अप्लाइंसेज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 5/6
इसी तरह सेल के दौरान एयर प्यूरीफायर्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और माइक्रोवेव्स और वाटर प्यूरीफायर्स पर भी 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

Amazon की वॉव सैलरी डेज सेल का आज आखिरी दिन, देखें डील्स
  • 6/6
टीवी सेट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही यहां Xiaomi, Samsung, Vu, Kodak और LG जैसी कंपनियों के टीवी मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement