scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस

20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 1/11
अगर आप अगस्त के महीने में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 20 हजार रुपये के अंदर है तो हम यहां आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं. यहां हमनें रियलमी, वीवो, शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स को शामिल किया है. नीचे देखें लिस्ट.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 2/11
Realme X:

फिलहाल 20 हजार रुपये के अंदर के सेमगेंट में ये स्मार्टफोन टॉप पर है और भारत में ये ट्रेडिंग भी है. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यही इसकी शुरुआती कीमत है. वहीं इसके  वहीं इसके हायर वेरिएंट  8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये तक रखी गई है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 3/11
Realme X में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, फुल स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रियर में 48MP सोनी IMX 586 सेंसर और 3765mAh की बैटरी मिलेगी.
Advertisement
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 4/11
Xiaomi Redmi Note 7 Pro:

ये स्मार्टफोन शाओमी के पॉपुलर Note 7 सीरीज का स्मार्टफोन है. इसे फरवरी के महीने में भारत में उतारा गया था. इसकी शुरुआती कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए 13,999 रुपये रखी गई है. जबकि 6GB रैम वेरिएंट Redmi Note 7 Pro को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 5/11
Xiaomi Redmi Note 7 Pro में ग्राहकों को फ्रंट और रियर में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी,  6.3-इंच फुल-HD+ LTPS डिस्प्ले और रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 6/11
Vivo Z1 Pro:

वीवो की ओर से 15 हजार रुपये के अंदर ये भी एक शानदार स्मार्टफोन है. वीवो ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गई है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 7/11
Vivo Z1 Pro में ग्राहकों को रियर में ट्रिपल कैमरा (16MP + 8MP + 2MP) सेटअप,  6.53-इंच FHD+ (2340x1080) डिस्प्ले, फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 8/11
Poco F1:

ये स्मार्टफोन पिछले साल भारत में अगस्त के ही महीने में उतारा गया था. लॉन्च के वक्त इसकी खास बात ये थी कि ये स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. हाल ही में इसकी कीमत में काफी कटौती की गई है और अब इसके 6GB/64GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के अंदर अभी भी एक बेस्ट डील है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 9/11
इसमें 6.18-इंच स्क्रीन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12MP + 5MP रियर कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा और 4000mAh की बैटरी और Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. 
Advertisement
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 10/11
Samsung Galaxy A50:

सैमसंग का ये फोन भी 20 हजार रुपये के अंदर में एक बेहतर स्मार्टफोन है. इसकी कीमत में मई के महीने में कटौती की गई थी. कटौती के बाद अब इसके 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. भारत में इसकी लॉन्चिंग इस साल फरवरी के महीन में 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत में की गई थी. नई कीमत में दूसरे वेरिएंट को जिसमें 6GB रैम है, इसे आप 21,490 रुपये में खरीद सकते है.
20 हजार तक है बजट, तो ये स्मार्टफोन बन सकती हैं आपकी च्वाइस
  • 11/11
Galaxy A50 में ग्राहकों को 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-U डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर, रियर में 25 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के तीन कैमरे, फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा,  Android 9 Pie बेस्ड सैमसंग के One यूजर इंटरफेस और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.
Advertisement
Advertisement