Vivo द्वारा फ्लिपकार्ट पर वीवो डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी के कुछ स्मार्टफोन्स पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स ऑफर किए जा रहे हैं. इस सेल में Vivo Z1x, Vivo V17 और Vivo S1 Pro जैसे फोन्स शामिल हैं. इस सेल की शुरुआत बुधवार से हुई है और ये 29 मई तक जारी रहेगी. कंपनी ने HDFC बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा.
Vivo Days sale के तहत Vivo Z1X पर 12 महीने (1,500 रुपये प्रति महीने) तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के 6GB + 64GB वेरिएंट को 15,990 रुपये, 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को 16,990 रुपये और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को 17,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.
हाल ही में लॉन्च किए गए Vivo V19 पर भी फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर्स, 13,250 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट और 1,167 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें इस फोन की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 31,990 रुपये रखी गई थी.
इसी तरह Vivo S1 Pro पर भी कई बैंकों की तरफ से 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, बैंक कैशबैक और 13,250 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ Vivo S1 पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है. बता दें Vivo S1 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. वहीं, Vivo S1 Pro के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है.
Vivo V17 को भी वीवो डेज सेल में लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 24,990 रुपये है. ग्राहक इस पर HDFC और ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत कैशबैक, 1,042 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.
Vivo Y19 को 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और Vivo Y12, Vivo Y11 और Vivo Y15 को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है.