ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वीवो डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई वीवो स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. वीवो डेज सेल फ्लिपकार्ट पर 12 जून तक जारी रहेगी.
वीवो के फोन्स पर मिल रही डील्स के बारे में बात करें तो ग्राहकों को पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 2,500 रुपये तक एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. साथ ही यहां कई फोन्स पर 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी दिए जा रहे हैं.
सबसे पहले Vivo Z1X की बात करें तो इसके 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है. इस पर 1,3950 रुपये तक की छूट एक्सचेंज के तहत दी जा रही है. ग्राहक Google Nest Mini चारकोल को भी 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Vivo V19 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है. वीवो द्वारा V19 पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Vivo S1 की बात करें तो इसके 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. वीवो द्वारा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
Vivo S1 Pro की बात करें तो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है. वीवो द्वारा इस फोन के लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.