scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप

Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 1/8
Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x की कीमत भारत में घटा दी गई है. कीमतों में कटौती के बाद इन स्मार्टफोन्स को 12,990 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. नई कीमतों को वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है. याद के तौर पर बता दें Vivo Z1 Pro को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसका मुकाबला सैमसंग Galaxy M40 और Redmi Note 7 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से था. वहीं Vivo Z1x की लॉन्चिंग भारत में सितंबर के महीने में की गई थी. इसका मुकाबला Realme X जैसे स्मार्टफोन्स से था.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 2/8
Vivo Z1 Pro की कीमत अब घटकर 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,990 रुपये तक हो गई है. यानी यहां पुरानी कीमत की तुलना में 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसी तरह अब इस स्मार्टफोन के  6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 13,990 रुपये तक हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 14,990 रुपये थी. यानी यहां भी 1,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. बदली हुई कीमतों को फ्लिपकार्ट के साथ-साथ वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 3/8
वीवो Z1 Pro के अलावा वीवो Z1x की कीमत में भी कटौती की गई है. इसके बेस 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 14,990 रुपये तक हो गई है. पहले ये 15,990 रुपये में उपलब्ध था. वहीं Vivo Z1x के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक अब 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी पुरानी कीमत 17,990 रुपये थी.
Advertisement
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 4/8
Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और Adreno 616 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलता है.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 5/8
फोटोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP टर्शरी कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी  5,000mAh की है और साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 6/8
अब Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डु्अल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1 पर चलता है और इसमें 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2 340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन 6GB तक रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 7/8
फोटोग्राफी के लिए यहां भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिलता है.
Vivo Z1 Pro-Z1x की कीमतें घटीं, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 8/8
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 22.5W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
Advertisement
Advertisement