scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी

48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 1/9
Vivo Z1x के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी गई थी. हालांकि, अब कंपनी ने इस मॉडल की कीमत भारत में 4,000 रुपये तक घटा दी है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 2/9
कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये हो गई है. 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में ऑफलाइन रिटेल सोर्सेज के हवाले से बताया है कि 8GB रैम वाला मॉडल नई कीमत में भारत में रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. साथ ही आपको बता दें 17,990 रुपये वाली नई कीमत फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर पर भी दिखाई दे रही है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 3/9
याद के तौर पर बता दें Vivo Z1x 4GB और 6GB रैम मॉडल की कीमत भी जनवरी में घटाई गई थी. फिलहाल ये क्रमश: 14,990 रुपये और 16,990 रुपये में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ये मिड-रेंज स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, सुपर  AMOLED डिस्प्ले और 22.5W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Advertisement
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 4/9
Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच, 19.5:9 ऐक्सपेक्ट रेश्यो और 1,080 x 2,340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.38-इंच सुपर AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले मिलता है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 5/9
ये स्मार्टफोन 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, Adreno 616 GPU और  10nm क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है और कंपनी का दावा है कि महज 0.48 सेकेंड्स में इसे अनलॉक किया जा सकता है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 6/9
ये फोन एंड्रॉयड  9 पाई बेस्ड FunTouchOS 9.1 पर चलता है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 7/9
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP सोनी IMX586 सेंसर है. इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी दिया गया है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 8/9
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
48MP कैमरे वाले Vivo के स्मार्टफोन की कीमत 4 हजार रुपये तक घटी
  • 9/9
इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 22.5W का सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां  4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement