scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?

Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 1/8
Vodafone ने अपने ऑल राउंडर प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. वोडाफोन के ऑल राउंडर प्लान दरअसल मिनिमम रिचार्ज पैक्स होते हैं. इसे आम तौर पर प्रीपेड यूजर्स वैलिडिटी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 2/8
Vodafone का 49 रुपये का भी ऑल राउंडर प्लान है जिसके तहत वोडाफोन यूजर्स की वैलिडिटी 28 दिन तक के लिए बढ़ा दी जाती है. हालांकि अभी कंपनी ने 95 रुपये के ऑल राउंडर प्लान में कुछ बदलाव किए हैं.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 3/8
Vodafone के नए 95 रुपये ऑलराउंडर प्लान की बात करें तो इसमें डेटा, वॉयस कॉलिंग रेट कटर और टॉकटाइम जैसे तीन फायदे मिलेंगे.
Advertisement
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 4/8
95 रुपये के इस प्लान में  74 रुपये का टॉकटाइम मिलता है जिससे आप नैशनल और लोकल कॉल कर सकेंगे. हर सेकंड्स के आपको 2.5 पैसे देने होंगे. इसकी वैलिडिटी अब बढ़ कर 56 दिनों की हो गई है. अब तक कंपनी इस पैक के साथ 500MB डेटा देती रही है, लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 5/8
95 रुपये के इस प्लान में अब आपको सिर्फ 200MB ही डेटा मिलेगा. इस प्लान में इससे पहले तक 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती रही है. हालांकि पिछले साल इसी प्लान के साथ यूजर्स को फुल टॉक टाइम भी दिया जाता था जिसे अब कम कर दिया गया है.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 6/8
95 रुपये के इस प्लान की उपलब्धता की बात करें तो ये पैन इंडिया बेसिस पर नहीं है, बल्कि ये चुनिंदा सर्कल्स के लिए है. इनमें बिहार, चेन्नई, कर्नाटक, केरल, मुंबई, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं. इन सर्कल में ये सेम प्लान आईडिया यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 7/8
वोडाफोन-आईडिया के दूसरे ऑल राउंडर प्लान की बात करें तो यहां  39 रुपये और 79 रुपये के भी प्लान्स हैं जो कुछ सर्कल में उपलब्ध हैं. हालांकि पैन इंडिया बेसिस पर कंपनी का 49 रुपये वाला प्लान है.
Voda के ₹95 प्लान की वैलिडिटी बढ़ी, क्या सब कंपनियां करेंगी ऐसा?
  • 8/8
प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी से जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो TRAI ने 21 दिन के नैशनल लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों से अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने को कहा है, ताकि यूजर्स को इस समय कोई परेशानी न हो.

Advertisement
Advertisement