वोडाफोन लगातार अपने टैरिफ प्लान्स में कुछ बदलाव कर रहा है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने 555 रुपये और 499 रुपये के प्लान्स में बदलाव किए थे. अब 129 रुपये के प्लान में बदलाव किया गया है.
129 रुपये के रिचार्ज पर Vodafone प्रीपेड यूजर्स को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब नए बदलाव के तहत 129 रुपये के प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
कुछ महीने पहले ही कंपनी ने 129 रुपये का प्लान लॉन्च किया था और शुरुआत में इसके साथ 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी. हालांकि अब भी कुछ सर्कल में इसकी वैलिडिटी 14 दिन ही है. लेकिन जल्द ही सभी सर्कल के लिए इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की जा सकती है.
129 रुपये के प्लान के साथ दिए जाने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यहां यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर देश भर में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
129 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा और 300SMS दिए जाते हैं. ये डेटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए लागू होगा.
129 रुपये के वोडाफोन के प्लान के साथ कंपनी Vodafone Play ऐप का ऐक्सेस भी देती है. कंपनी दावा करती है कि वोडाफोन प्ले ऐप के सब्सक्रिप्शन की वैल्यू 999 रुपये है.
रिलायंस जियो के पास भी इस तरह का एक प्लान है, जो 129 रुपये का है. इसके तहत यूजर्स को 300 SMS के साथ 2GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है, लेकिन ये कॉलिंग सिर्फ जियो नेटवर्क के लिए ही है. हालांकि 1000 मिनट ऑफ नेट कॉलिंग मिलेगी.
एयरटेल की बात करें तो यहां भी 129 रुपये का प्लान है और इसमें भी 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 200SMS और 28 दिन की वैलिडिटी है.