scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन

Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 1/7
Vodafone Idea ने 29 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है. इसमें वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए 20 रुपये का टॉकटाइम और 100MB हाई स्पीड डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है.

Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 2/7
वोडाफोन ग्राहकों को ये प्लान 'ऑलराउंडर' ऑप्शन के तौर पर मिलेगा. तो वहीं आइडिया के ग्राहकों के लिए ये प्लान बतौर रेटकटर पैक उपलब्ध रहेगा.
Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 3/7
वोडाफोन की वेबसाइट पर ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, 29 रुपये वाले प्लान में 20 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. जो केवल वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए वैलिड होगा. ग्राहकों को लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से भुगतान करना होगा.
Advertisement
Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 4/7
साथ ही इस प्लान में 100MB डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की रखी गई है.
Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 5/7
वोडाफोन ग्राहकों के साथ-साथ ये प्लान इन्हीं बेनिफिट्स के साथ आइडिया के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है.
Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 6/7
वोडाफोन आइडिया का ये 29 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान फिलहाल दिल्ली सर्किल तक ही सीमित है. यानी दूसरे सर्किलों के ग्राहक फिलहाल इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

Voda Idea ने पेश किया 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी- 14 दिन
  • 7/7
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया द्वारा इस प्लान का विस्तार दूसरे सर्किलों में भी किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement