Vodafone Idea ने 1.5GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स में डबल डेटा ऑफर को बंद कर दिया है. कंपनी ने इस बदलाव को अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है. अब डबल डेटा ऑफर केवल 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स में ही दिया जा रहा है.
यानी अब से 1.5GB डेली डेटा वाले 599 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स में एडिशनल डेटा नहीं दिया जाएगा. हालांकि, 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान्स में अभी भी एडिशनल 2GB डेटा मिलेगा. यानी इन प्लान्स में टोटल 4GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.
वोडाफोन वेबसाइट के प्रीपेड प्लान्स सेक्शन में इस बदलाव को देखा जा सकता है. यहां 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स से डबल डेटा ऑफर को हटा दिया गया है. इन प्लान्स में अब रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और Zee5 सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं.
इन दोनों की वैलिडिटी क्रमश: 56 दिन और 84 दिन है. इसी बदलाव को आइडिया वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
कंपनी के 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान्स में भी रोज 2GB डेटा के अलावा 399 रुपये और 599 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलते हैं. ये प्लान्स डबल डेटा ऑफर के साथ आते हैं. ऐसे में इनमें टोटल 4GB डेली डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इन प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की है.
आपको बता दें कि इन चुनिंदा प्लान्स में डबल डेटा ऑफर को इस महीने की शुरुआत में रीलॉन्च किया गया था. एक तरफ जहां 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में डबल डेटा ऑफर को पूरे देश के लिए लाया गया था. तो वहीं, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा बेनिफिट्स केवल चुनिंदा सर्किल में दिए जा रहे थे.
इन सर्किलों में आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मुंबई, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल के नाम शामिल हैं. हालांकि, अब डबल डेटा बेनिफिट्स को इन चुनिंदा सर्किलों से भी हटा दिया गया है.