scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा

Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 1/7
एक तरफ जहां लोग अभी भी घरों से काम रहे हैं. इस बीच Vodafone Idea ने 251 रुपये वाले नए डेटा वाउचर को लॉन्च कर दिया है. इस नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा.
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 2/7
हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS जैसे कोई फायदे 251 रुपये वाले वाउचर में नहीं मिलेंगे.
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 3/7
याद के तौर पर बता दें एयरटे और जियो ने भी 251 रुपये वाले 'वर्क फ्रॉम होम' डेटा वाउचर को पेश किया था. हालांकि, एयरटेल के प्लान की वैलिडिटी खुद की नहीं है. ये मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी तक चलता है. वहीं, जियो का 251 रुपये वाला डेटा वाउचर 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
Advertisement
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 4/7
ध्यान देने वाली बात ये है कि वोडाफोन आइडिया का 251 रुपये वाला डेटा वाउचर फिलहाल केवल चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में वैलिड है. ये सर्किल- बिहार, गुजरात, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु (चेन्नई छोड़कर) और यूपी ईस्ट हैं.
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 5/7
कंपनी ने अभी ये साफ नहीं है किया है कि इस प्लान को दूसरे सर्किलों में उतारा जाएगा या नहीं. ये प्लान आपके तब ज्यादा काम आएगा, जब आपके मेन प्लान का डेटा खत्म हो गया हो.
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 6/7
इसके अलावा आपको बता दें वोडाफोन आइडिया ने एक बार फिर 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है. अब इसमें 6GB की जगह 12GB डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.
Voda Idea का ये नया प्लान लॉन्च, मिल रहा है 50GB डेटा
  • 7/7
कंपनी अपने इस डेटा वाउचर की मार्केटिंग डबल डेटा ऑफर स्कीम के तहत कर रही है और सीमित समय के लिए वैलिड है.
Advertisement
Advertisement